Vivo S19 Pro: आए दिन विवो अपने स्मार्ट फोनस को लेकर इंटरनेट पर ट्रेंड पर बना रहता है vivo ने पिछले साल S18 और S18 Pro सीरीज के फोन लॉन्च किए थे जो लोगों को काफी पसंद आए थे। लेकिन इस साल विवो ला रहा है अपने VIvo S19 और S19 Pro की सीरीज जिसमे बताया जा रहा है की ये फोन आपको जून के महीने मै लॉन्च होने वाला है.
इस स्मार्ट फोन मे आपको 4 वेरियंट देखने को मिल सकते है जिसमे आपको 12GB RAM+256GB स्टोरेज, 12GB RAM +512 GB स्टोरेज,16GB RAM +256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512 स्टोरेज के साथ आपको देखने को मिल जाएगा। इसके अन्य स्पेसिफिकैशनस जानने के लिए नीचे पढे पूरा आर्टिकल।
Vivo S19 Pro Launch Date in India
बात करे इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट कि तो इसे भारतीय मार्केट में 14 जून, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है, जो लिक जानकारी के अनुसार आपको बताया जा रहा है. और धांसू फ़ोन की 4 वेरायटी को मार्केट में एक साथ लाया जायेगा, जो काफी कमाल की बात मिल रही है.
Vivo S19 Pro Price in India
धांसू स्मार्टफ़ोन की प्राइस भारतीय मार्केट में 39,999 रूपये देखने को मिलने वाली है, जिसमे अन्य 3 वेरायटी के स्मार्टफ़ोन भी मार्केट में लाया जायेगा, जिसकी कीमत अलग अलग देखने को मिलने वाली है.
इसे लॉन्च होने के बाद ICICI. HDFC बैंक का ऑफर का स्तेमाल करके आप अच्छा डिस्काउंट ले सकते है, और EMI पर भी अमेज़न, फ्लिफ्कार्ट से आसानी से ख़रीदा जा सकता है.
Vivo S19 Pro Features and Specifications
Vivo S19 Pro Display
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.82 inch, AMOLED Screen डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, जिसमे कम्पनी ने 1260 x 2800 pixels रिजोल्यूशन शामिल किया गया है, और 144 Hz Refresh Rate, 450 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी के साथ भारतीय बाजार में धांसू फ़ोन इंट्री देने वाला है.
Vivo S19 Pro Camera
शानदार स्मार्टफ़ोन में 50 MP Front Camera शामिल किया गया है, जिससे HD+ में विडियो, फोटो ले सकते है, और 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera मिलने वाला है, जिससे आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकते है.
Vivo S19 Pro Battery
बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh वाली ताकतवर बड़ी बेटरी को शामिल किया है, जो काफी समय तक स्तेमाल किया जा सकता है, और इसे स्पॉट करने के लिए 80W Fast Charging शामिल किया गया है, जिससे आप कम समय में बेटरी को फुल कर सकते है.
Vivo S19 Pro Processor
धांसू स्मार्टफ़ोन में 3.35 GHz, Octa Core Processor को शामिल किया है, जिसमे Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करने में सहायक है, और Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset भी इस नये विवो के स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिल जाता है.
Vivo S19 Pro RAM & ROM
रेम की बात करे तो धांसू फ़ोन को 4 वेरायटी में लॉन्च किया गया है, जिसकी अलग अलग रेम, स्टोरेज देखने को मिलने वाली है, Vivo S19 Pro फ़ोन में 12 GB RAM और साथ में 256 GB का स्टोरेज शामिल किया गया है, जिसमे काफी ज्यादा डाटा को स्टोर किया जा सकता है.
Vivo X100 Ultra: मार्केट में लॉन्च हुआ विवो का Ultra शानदार स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत और फीचर्स
निष्कर्ष- आज के लेख में विवो के नये स्मार्टफ़ोन की जानकारी देखने को मिल रही है, जो भारतीय बाजार में बहुत ज्यादा पोपुलर स्मार्टफ़ोन बन चूका है, और इसे लॉन्च होते ही काफी ज्यादा मात्रा में खरीददारी देखने को मिलने वाली है, एसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम में जॉइन हो सकते है.